केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 से 11 तक में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। केवीएस विद्यालय में जो ऐडमिशन लेना चाहते है वे आसानी से कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और कक्षा 1 से ऊपर की कक्षा वालों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। कक्षा 1 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए 10 अप्रैल, 2024 है।
केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 प्रक्रिया ओएलए पोर्टल के माध्यम से और अन्य कक्षाओं के लिए केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया है।
स्टूडेंट्स और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर kvsangathan.nic.in पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं । केवीएस कक्षा 1 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है , वहां से कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
केवीएस कक्षा 1 प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होता है- 01 अप्रैल सुबह 10 बजे से
पंजीकरण की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक
पहली अनंतिम चयनित सूची- 19 अप्रैल
दूसरी अनंतिम चयनित सूची- 29 अप्रैल
तीसरी अनंतिम चयनित सूची- 8 मई
केवीएस कक्षा 2- 11 तक प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होता है- 01 अप्रैल
पंजीकरण की अंतिम तिथि- 10 अप्रैल
सूची की घोषणा- 15 अप्रैल
कक्षा 2 से आगे के लिए प्रवेश- 16 से 29 अप्रैल
कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि- 29 जून
केवीएस में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बच्चे का ऑरिजनल DOB सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी जिसे वेरिफिकेशन के बाद यह माता-पिता को लौटा दिया जाएगा । यदि कैंडिडेट एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग का है और वर्ग के आरक्षण का लाभ लेना चाहता है तो जाति का सर्टिफिकेट , निवास प्रमाण पत्र , बच्चे के माता/ पिता का सर्विस सर्टिफिकेट जिसमें पिछले सात सालों के ट्रांसफरों की संख्या । इस पर ऑफिस हेड की स्टैम्प व साइन होना जरूरी होगा और बच्चे के दो फोटो की जरूरत पड़ेगी।
केवीएस में ऑनलाइन एडमिशन कैसे करें
केवीएस में ऑनलाइन एडमिशन केवल कक्षा 1 के लिए कर सकते है इसके लावा अन्य कक्षाओं को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे। केवीएस में ऑनलाइन एडमिशन कक्षा 1 के लिए करने हेतु निम्न स्टेप्स फॉलो करें –
पोर्टल पर पंजीकरण करना : सफल पंजीकरण पर, आपको एक यूनिक लॉगिन कोड प्राप्त होगा। कृपया अपने यूनिक लॉगिन कोड को ध्यानपूर्वक लिख लें ।
आवेदन भरना और जमा करना: पंजीकरण के बाद प्राप्त लॉगिन कोड का उपयोग लॉगिन करने एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए किया जायेगा । आप भारत में स्थित तीन अलग – अलग विद्यालयों के चयन बिना प्राथमिकता दिए कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद, इसे “सबमिट एप्लीकेशन” (आवेदन जमा करें) बटन पर क्लिक करके जमा करना होगा। सफलतापूर्वक जमा होने पर, आपको एक यूनिक एप्लिकेशन सबमिशन कोड प्राप्त होगा , जो कि लॉगिन कोड से भिन्न होगा । आपको मूल दस्तावेजों की एक सूची भी दिखाई जाएगी जो कि प्रवेश के समय आपको विद्यालय में (विद्यालय द्वारा प्रोविशनल प्रवेश दिये जाने पर) प्रस्तुत करनी होगी। कृपया अपना एप्लिकेशन सबमिशन कोड और प्रवेश के समय प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची को ध्यानपूर्वक लिख लें ।
Class 1 Apply Online – Click Here
Official Notification – Click Here
Official Website – Click Here